इस्राइल ने हमास को दी बड़ा हमला करने की धमकी

Sunday, Oct 14, 2018 - 08:20 PM (IST)

यरूशलम: गाजा पट्टी से लगी सीमा पर हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हमास को धमकी दी कि उसे ‘बहुत कठोर प्रहार’ सहना होगा। नेतन्याहू ने साप्ताहिक मंत्रिमंडल बैठक के दौरान कहा, ‘वस्तुत: हमास ने संदेश नहीं समझा है। अगर हमले नहीं रुके तो उन्हें दूसरे तरीके से रोका जाएगा, बहुत बहुत कठोर प्रहार की शक्ल में।’

इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम एक दूसरी तरह की कार्रवाई के बहुत नजदीक है जिसमें बहुत ही कठोर प्रहार शामिल है। अगर हमास अक्लमंद हैं तो यह अब गोलीबारी और हिंसा रोक देगा।’ इस्राइल ने शुक्रवार को गाजा पट्टी में ईंधन की आपूर्ति रोक दी।

shukdev

Advertising