इजरायल की धमकी संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र का खुला उल्लंघन: ईरान

Friday, Jul 12, 2019 - 06:11 PM (IST)

तेहरान: ईरान ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू की हाल ही में उनके देश को दी गई धमकी संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र का स्पष्ट उल्लंघन है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह नेतन्याहू ने ईरान को धमकी देते हुए कहा था कि उनके लड़ाकू विमान पश्चिम एशिया में किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम हैं। नेतन्याहू की यह टिप्पणी ईरान के वरिष्ठ नेता मोजतब जोल्नॉर के इसरायल को यह धमकी देने के बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो आधे घंटे के अंदर इजरायल को तबाह कर दिया जाएगा। 

ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हातमी ने कहा कि नेतन्याहू की यह धमकी संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र के दूसरे अनुच्छेद के पैराग्राफ चार का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ईरान को यदि अपनी सीमाओं की सुरक्षा को जरा भी खतरा हुआ तो वह निर्णायक जवाब देगा। अमेरिका के मई 2018 में परमाणु समझौते को वापस ले लेने के बाद से ईरान के निकटवर्ती क्षेत्र में हालात असामान्य हो गए हैं। 

shukdev

Advertising