इस्राइल ने सीरियाई चौकियों को निशाना बनाया

Thursday, Jul 12, 2018 - 04:31 PM (IST)

यरूशलम: इस्राइल ने आज तड़के सीरिया की सैन्य चौकियों को निशाना बनाया। दरअसल,एक दिन पहले सीरिया से एक मानवरहित ड्रोन उसके हवाई क्षेत्र में घुस गया था।  सेना ने कहा कि सीरियाई यूएवी या ड्रोन की घुसपैठ के जवाब में उसने सीरिया की तीन चौकियों को निशाना बनाया है।  

इस्राइल ने अपनी सीमा में घुसने वाले ड्रोन को कुछ घंटे पहले एक मिसाइल दाग कर मार गिराया । हालांकि, ड्रोन के हमले में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। यह घटना उस वक्त हुई है, जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीरिया और ईरान के बारे में बातचीत करने के लिए मास्को गए हुए हैं। रूस सीरियाई गृह युद्ध में सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद का अहम सहयोगी रहा

Isha

Advertising