इजराइल के हमले में 181 फलस्तीनियों की मौत, मरने वालों में 52 बच्चे और 31 महिलाएं शामिल

Sunday, May 16, 2021 - 08:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 181 हो गयी है जिनमें 52 बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि संघर्ष की शुरुआत के बाद से इजरायल के हवाई हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 181 हो गई है, जिसमें 52 बच्चे और 21 महिलाएं शामिल हैं।

फिलीस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारी ने आशंका व्यक्त की है कि हमले में मरने वालों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। गाजा पट्टी में चिकित्सा और बचाव सेवाएं अभी भी जारी है तथा मलबे में लोगों को तलाश की जा रही हैं।

गौरतलब है कि 10 मई की शाम को इजरायल और फिलिस्तीन की गाजा पट्टी की सीमा पर तनाव बढ़ गया। गाजा पट्टी से इज़राइल में 16 मई की सुबह तक लगभग 2900 रॉकेट दागे गए जिनमें से इजरायल ने 1150 रॉकेट को हवा में ही ध्वस्त कर दिया था। 

इससे पहले रविवार को इज़राइली होम फ्रंट कमांड ने कहा कि गाजा पट्टी से हुए हमले में 10 लोग मारे गए और लगभग 50 गंभीर रूप से घायल हुए और सैकड़ों लोगों को मामूली चोटें आई हैं। 

Yaspal

Advertising