ओमिक्रोन का खौफ: इजराइल ने US-Canada सहित कई देशों को ‘रेड लिस्ट'' में डाला, बुधवार से लागू होगा प्रतिबंध

Monday, Dec 20, 2021 - 02:27 PM (IST)

यरुशलम: इजराइली मंत्रियों ने दुनियाभर में ओमीक्रोन स्वरूप के फैलने पर अमेरिका और कनाडा को अपनी कोरोना वायरस यात्रा की ‘रेड लिस्ट' में रखने की सोमवार को अनुमति दे दी। इजराइल में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच अमेरिका को इस सूची में रखने का विरल कदम उठाया गया है। इसके साथ ही अमेरिका उन यूरोपीय देशों और अन्य देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जहां इजराइली नागरिकों के यात्रा करने पर पाबंदी है और इन देशों से आने वाले यात्रियों को पृथक वास में रहना होगा।

संसद की एक समिति से इस कदम को अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है। एक बार मंजूरी मिलने पर यात्रा प्रतिबंध बुधवार को आधी रात से लागू हो जाएगा। इजराइल में हाल के हफ्तों में कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक स्वरूप के नए मामले बढ़ गए हैं और उसने नवंबर में अपनी सीमाओं को बंद करना तथा यात्रा पर पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया।

यात्रा प्रतिबंध की सूची में कौन-कौन से देश शामिल हैं: देखें लिस्ट

  • बेल्जियम
  • कनाडा
  • जर्मनी
  • हंगरी
  • इटली
  • मोरक्को
  • पुर्तगाल
  • स्विट्जरलैंड
  • तुर्की 

rajesh kumar

Advertising