हवाई हमलों के एक दिन बाद इजरायल ने गाजा में 'जमीनी अभियान' शुरू किया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 09:35 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : इज़राइल ने गाजा में एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू कर दिया है। जनवरी में युद्धविराम के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हवाई हमलों के बाद अब जमीनी कार्रवाई की जा रही है। इज़राइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करने और गाजा के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के बीच एक बफर जोन बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

IDF का बयान

IDF ने बताया कि उनकी सेना ने गाजा पट्टी के मध्य और दक्षिणी हिस्से में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। गोलानी ब्रिगेड को भी तैनात किया गया है ताकि गाजा में किसी भी संभावित ऑपरेशन के लिए वह तैयार रहे। इज़राइल का कहना है कि यह अभियान उनके नागरिकों की सुरक्षा के लिए आतंकवादी संगठनों के खिलाफ जारी रहेगा।

गाजा के लोगों को 'अंतिम चेतावनी'

इज़राइली रक्षा मंत्री इज़राइल कैट्ज़ ने गाजा के निवासियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाह मानें और इज़राइली बंधकों को छोड़ दें। उन्होंने कहा कि अगर गाजा के लोग हमास को सत्ता से हटाते हैं, तो उनके लिए नए अवसर खुल सकते हैं, जिनमें अन्य देशों में बसने का विकल्प भी शामिल होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News