सीरिया हमले के बाद इसराईल ने की जवाबी कार्रवाई

Saturday, Feb 10, 2018 - 04:42 PM (IST)

यरूशलमः सीरिया के हवाई हमले के जवाब में इसराईल ने भी सीरियाई सेना के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इसके पहले सीरियाई सेना ने उत्तरी इसराईल में एक एफ-16  इसराईली विमान को क्रैश कर दिया था। इसराईल ने कहा कि उसने इरानियन ड्रोन को मार गिराने के बाद सीरिया में अपने जेट विमान भेजे।

इसराईली  सेना ने एक बयान में कहा, "सीरिया में पर ईरान की सैन्य ठिकाने सहित बारह ठिकानों को निशाना बनाया गया। सेना ने कहा, "हमले के दौरान इसराईल की तरफ मिसाइल हमले किए गए। सीरियाई राज्य मीडिया ने दो अलग इसराईली  हमलों की सूचना दी। कहा गया कि हमले में एक से अधिक विमानों को निशाना बनाया गया।  

Advertising