इजरायल का बड़ा कदम, कई UN एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से तोड़ा नाता

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 01:58 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका द्वारा दर्जनों अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकलने के फैसले के बाद अब इजरायल ने भी बड़ा कदम उठाया है। इजरायल के विदेश मंत्री गिडिओन सार ने फैसला किया है कि देश तुरंत कई संयुक्त राष्ट्र (UN) एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपने सभी संबंध खत्म करेगा। इजरायली सरकार का कहना है कि ये संगठन इजरायल के खिलाफ पक्षपाती हैं, राजनीतिक एजेंडा चला रहे हैं और इजरायल के प्रति दुश्मनी दिखाते हैं

अमेरिकी फैसले के बाद लिया गया इजरायल का निर्णय

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि यह फैसला अमेरिका द्वारा कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों से हटने के बाद की गई समीक्षा और चर्चा के आधार पर लिया गया है। विदेश मंत्री गिडिओन सार ने अपने मंत्रालय को यह भी निर्देश दिया है कि अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ जारी सहयोग की भी तुरंत जांच की जाए और आगे जरूरी फैसले लिए जाएं।

इन 4 UN संस्थाओं से पहले ही रिश्ता तोड़ चुका है इजरायल

अमेरिका की सूची में शामिल संगठनों में से चार UN संस्थाओं से इजरायल पहले ही अपने संबंध खत्म कर चुका है:

बच्चों और युद्ध से जुड़ी UN एजेंसी

Office of the Special Representative for Children in Armed Conflict
इजरायल का आरोप है कि इस एजेंसी ने 2024 में इजरायली सेना (IDF) को “शर्मनाक तरीके से ब्लैकलिस्ट” कर दिया था। इजरायल का कहना है कि उसे ISIS और Boko Haram जैसे आतंकी संगठनों के साथ एक ही सूची में डाल दिया गया, जो अनुचित है। इजरायल ने जून 2024 में ही इस एजेंसी से संबंध तोड़ दिए थे।

UN Women (महिलाओं के अधिकारों की संस्था)

UN Women पर आरोप है कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायली महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा को इस संस्था ने नजरअंदाज किया। इजरायल के अनुरोध पर वहां की स्थानीय प्रमुख को हटाया गया और जुलाई 2024 से UN Women के साथ सभी संबंध समाप्त कर दिए गए।

UNCTAD (व्यापार और विकास सम्मेलन)

इजरायल का कहना है कि UNCTAD ने उसके खिलाफ दर्जनों “जहर भरी और पक्षपाती रिपोर्टें” जारी की हैं। इजरायल कई सालों से इससे दूरी बनाए हुए है।

ESCWA (पश्चिम एशिया के लिए UN आयोग)

इस संस्था पर भी इजरायल विरोधी रिपोर्टें जारी करने का आरोप है। इजरायल पहले से ही इससे अलग हो चुका है।

अब इन नई UN संस्थाओं से भी रिश्ता तोड़ेगा इजरायल

विदेश मंत्रालय ने अब कुछ और संगठनों से भी संबंध खत्म करने का फैसला किया है:

UN Alliance of Civilisations

यह संगठन तुर्की और स्पेन ने शुरू किया था और धर्मों और संस्कृतियों के बीच संवाद को बढ़ावा देने का दावा करता है। लेकिन इजरायल का आरोप है कि इसे वर्षों से उसके खिलाफ मंच की तरह इस्तेमाल किया गया और इजरायल को इसमें शामिल तक नहीं किया गया।

 UN Energy

इजरायल ने इसे “बेकार और खर्चीला संगठन” बताया, जो संयुक्त राष्ट्र की “भारी और अक्षम नौकरशाही” का प्रतीक है।

Global Forum on Migration and Development

इजरायल का कहना है कि यह मंच देशों के अपने इमिग्रेशन कानून लागू करने की शक्ति को कमजोर करता है।

आगे और फैसले आने वाले हैं

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि वह अब और भी अंतरराष्ट्रीय संगठनों की समीक्षा करेगा और आगे के फैसले विस्तृत जांच और बातचीत के बाद लिए जाएंगे। इस कदम से साफ है कि इजरायल अब उन वैश्विक संस्थाओं से दूरी बना रहा है जिन पर वह पक्षपात और इजरायल-विरोधी रवैये का आरोप लगाता रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News