रमजान में सहरी के लिए जगाया, 5 फ‍िलीस्तीनी गिरफ्तार

Sunday, Jun 03, 2018 - 10:58 AM (IST)

यरुशलमः इसराईल में पुलिस ने रमज़ान में सहरी के लिए उठाने वाले फ‍िलीस्तीनी मुस्‍ल‍िमों को  गिरफ्तार कर लिया। इसराईली  मीडिया  की रिपोर्ट के अनुसार इसराईली पुलिस ने इन फ‍िलिस्‍त‍िनियों पर जुर्माना भी लगाया है।

रमज़ान में सहरी के लिए उठाने वाले इन मुस्‍ल‍िमों को मुशाराती कहते हैं। ये लोग रमज़ान के महीने में गलियों में गश्त करके लोगों को सहरी खाने के लिए जगाते हैं.मुसलमान रोज़ा रखने के लिए तड़के खाना खा लेते हैं. इसे ही सहरी कहा जाता है। सहरी के लिए उठाने के लिए ये लोग म्‍यूजिक का इस्‍तेमाल करते थे। इसराईली पुलिस का कहना है कि कुछ यहूदी परिवारों ने मुशाराती की शिकायत की थी जिसके बाद यह एक्‍शन लिया गया है।

 बता दें कि अमरीका ने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फ‍िलिस्‍त‍िनियों की सुरक्षा के लिए लाए गए एक प्रस्ताव पर वीटो कर दिया है।  गौरतलब है कि फिलिस्तीन के विरोध के बावजूद अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यरुशलम को इसराईल की राजधानी के रूप में मान्यता दे दी है।

Tanuja

Advertising