इजराइल ने सीरियाई सैन्य ठिकाने पर किया हमला, सीरिया की सरकारी टेलीवीजन ने किया दावा

Sunday, Dec 03, 2017 - 12:12 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहर सेना के एक ठिकाने पर रात के वक्त मिसाइलें दागी हैं। सीरिया के सरकारी टेलीविज़न की रिपोर्टों में इसका खुलास किया गया है। जानकारी के मुताबिक, हमले में जमीन से जमीन पर वार करने वाली मिसाइलों इस्तेमाल किया गया था।

रिपोर्टों में हमले से भारी नुकसान की बात कही गई है। साथ उन्होंने दावा कि इस दौरान दो मिसाइलों को मार गिराया गया है। वही, इजराइली सेना ने ऐसा कोई हमला करने की पुष्टि नहीं की है।ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्युमन राइट्स ने इससे पहले कहा था कि दमिश्क के नजदीक धमाके हुए हैं। 

समूह ने संदिग्ध इसराइली हमलों को इसकी वजह बताया है। हमले की वजह से नुकसान कितना हुआ है, ये अभी पता नहीं है लेकिन टीवी रिपोर्ट में कहा गया है कि काफी नुकसान पहुंचा है।

बता दें, इससे पहले भी सीरिया के लेबनान सहयोगी हिज़बुल्ला को हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए इजराइल ऐसे ठिकानों पर पहले हमला कर चुका है।

Advertising