इस्लामी त्यौहारों को मनाने के लिए पाक ने तैयार किया वैज्ञानिक चंद्र कैलेंडर

Thursday, May 23, 2019 - 01:15 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

इस्लामाबाद (प.स.): पाकिस्तान में इस्लामी त्यौहारों को मनाने के लिए चांद देखने को लेकर विवादों को खत्म करने के उद्देश्य से एक कैलेंडर तैयार किया गया है। इसे अब ‘इस्लामी विचारधारा परिषद’ (सी.आई.आई.) को भेजा जाएगा। सरकार की ओर से वैज्ञानिक चंद्र कैलेंडर बनाने के लिए गठित विशेषज्ञों के पैनल ने यह कैलेंडर तैयार कर लिया है। 

इसके मुताबिक ईद 5 जून को होने के आसार हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही फव्वाद चौधरी इस्लामी कैलेंडर तैयार करने के लिए वैज्ञानिक तरीकों के इस्तेमाल पर जोर दे रहे थे। वह चाहते थे कि रूअत-ए-हिलाल कमेटी द्वारा चांद देखने की रिवायत को खत्म किया जाए। बता दें कि पाक सरकार के इस कदम से उलेमा (धर्मगुरु) नाराज हैं। 

सूत्रों ने बताया कि यह कैलेंडर पांच साल के लिए तैयार किया गया है और हर पांच साल में इसकी समीक्षा की जाएगी। 

Niyati Bhandari

Advertising