पाकिस्तान कोर्ट ने इमरान खान व उनकी पत्नी को पेश करने का दिया आदेश

Tuesday, Mar 26, 2024 - 12:07 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक अदालत ने सोमवार को अधिकारियों को चार अप्रैल को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को पेश करने का आदेश दिया। इसी दिन विभिन्न मामलों में जमानत का अनुरोध करने वाली खान की अपील पर सुनवाई होगी।

 

जिला और सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ताहिर अब्बास सिपरा ने तोशाखाना उपहारों से जुड़े कथित जालसाजी मामले में खान और बुशरा द्वारा दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिये। खान ने नौ मई की हिंसा मामले में भी जमानत का अनुरोध किया है।

 

यह आदेश तब जारी किया गया, जब अडियाला जेल के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खान को पेश करने में विफल रहे, जिसके लिए पिछली सुनवाई में आदेश जारी किया गया था। अप्रैल 2022 में सरकार से हटने के बाद से खान के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। उन्हें पहले ही कम से कम चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। उनमें से दो मामलों में उनकी पत्नी सह-आरोपी हैं। 

Tanuja

Advertising