अफगानिस्तान में सबसे बड़े बम हमले में ISIS के 94 आतंकी ढेर

Saturday, Apr 15, 2017 - 05:44 PM (IST)

काबुल: अमरीका के पूर्वी अफगानिस्तान पर किए भीषण हमले में मारे गए इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों का आकंड़ा आज लगभग तीन गुना बढ़कर 94 पर पहुंच गया।

नंगरहार प्रांत के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने बताया कि अमरीकी हमले में मरने वाले आईएस के सदस्यों की संख्या 36 बढ़ कर 94 हो गई। अचिन जिला में बम के हमले का निशाना बने स्थल के जायजा लिए जाने के बीच रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कल कहा था कि मृतकों का आकंड़ा बढ़ सकता है। बमबारी से बर्बाद हुई भूमिगत सुरंगों के मलबे से शवों की तलाश का काम जारी है। खोगयानी ने बताया,‘‘खुशकिस्मती से कोई आम नागरिक हमले में मारा नहीं गया।’’

‘जीबीयू 43:बी मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट’ जिसे ‘मदर ऑफ ऑल बम’ का नाम दिया गया है उसका पहली बार इस्तेमाल गुरूवार को पूर्वी नानग्रह प्रांत में आईएस के ठिकानों पर हमला करने के लिए किया गया था। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा था कि इस अभियान के लिए अमरीकी सेना और अफगान सरकार के बीच ‘निकट समन्वय’ था और वे असैन्य नागरिकों को किसी नुकसान से बचाने के लिए सर्तक थे। 

Advertising