इमेज बदलने के लिए अब ये कौन सी नई चाल चल रहा है ISIS (Watch Pics)

Monday, Jul 11, 2016 - 06:22 PM (IST)

रियाद: खूंखार आतंकी संगठन आई.एस को बर्बर तरीके से लोगों की हत्‍या करने के लिए जाना जाता है लेकिन इन तस्वीरों को देख आप भी हैरान रह जाएंगे । दरअसल आई.एस के कब्जे वाले इराक के शहर तेल अफर में जिहाद ओलिंपिक का आयोजन  किया गया जिसमें हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया । इन गेम्स का आयोजन कर आई.एस यह बताना चाह रहा है कि इराक में उसके कब्जे वाले इलाकों में सब कुछ ठीक है और उनके शासन में लोग सामान्‍य जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं । 

बता दें कि दुनियाभर की आतंकी एक्टिविटीज पर नजर रखने वाली टेरर मॉनिटर वेबसाइट ने ये फोटोज टि्वटर पर पोस्ट कींं । आई.एस के जिहाद ओलिंपिक की इन फोटोज में बच्चे कई तरह के गेम्स खेलते नजर आ रहे हैं । बच्चे टग-ऑफ-वॉर और म्यूजिकल चेयर जैसी कई एक्टिविटीज में हिस्सा लेते दिखे । इतना ही नहीं आई.एस के आतंकियों ने पहले लोगों से इन गेम्स में पार्टिसिपेट करने की अपील की । यूएस और उसके सहयोगी देशों ने जब से आई.एस के क्रूरता भरे कारनामों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल की हैं तब से लोगों ने आई.एस की साइट पर जाना ही बंद कर दिया जिससे आई.एस के ट्रैफिक में 45 फीसद की गिरावट आ चुकी है । 

Advertising