पाकिस्तान में खुफिया अधिकारी का गोलियों से छलनी शव मिला

Sunday, Mar 05, 2017 - 04:39 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक खुफिया अधिकारी का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया है। उसके शरीर पर इस्लामिक स्टेट से संबंधित कथित निशान भी बनाए गए थे।

खुफिया ब्यूरो (आईबी)के निरीक्षक उमर मुबीन जिलानी को जून, 2014 में बंदूकधारियों ने उस वक्त अगवा कर लिया था जब वह अपने कार्यालय जा रहे थे। वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधान न्यायाधीश तस्सदुक हुसैन जिलानी के रिश्तेदार भी थें। जिलानी का शव कल मुलतान के आेल्ड शूजाबाद रोड से बरामद किया गया। कालेरंग के प्लास्टिक बैंक में रखे इस शव पर नारंगी रंग की वर्दी भी थी। इस तरह की पोशाक अमरीकी सेना के गुआंटानामो खाड़ी कारागार शिविर में कैदियों को पहनाई जाती है। उसके हाथों और पैरों में बेड़ियां लगाई गई थीं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिलानी की पीठ पर ‘दाएश अल-बाकिस्तान’,‘इंस्पेक्टर मुबीन जिलानी’, ‘तारीख अगवा’ लिखा हुआ था।

Advertising