ISIS ने अपनी स्व-घोषित राजधानी रक्का में घोषित किया आपातकाल

Sunday, May 15, 2016 - 06:41 PM (IST)

वाशिंगटन: खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने सीरिया में अपनी स्व-घोषित राजधानी रक्का में आपातकाल घोषित किया है। अमरीका की अगुवाई वाले आईएसआईएस विरोधी गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन ने कहा, ‘‘हमने रक्का में आपातकाल घोषित किया जाना देखा है। अब इस आपातकाल का चाहे जो भी मतलब हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यह शत्रु डरा महसूस करता है और उसको करना भी चाहिए।’’

अमरीकी सैन्य अधिकारी सोशल मीडिया और उन दूसरी खबरों पर नजदीकी निगाह बनाए हुए हैं जिनमें कहा गया है कि आईएसआईएस को लगता है कि वह जल्द ही अपनी स्व-घोषित राजधानी रक्का में घिर सकता है। मीडिया में आई खबरों में इसका संकेत मिलता है कि आईएसआईएस अपने लड़ाकों को शहर के आसपास भेज रहा है और कुछ इलाकों को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है जिन पर उसे हवाई हमले और जमीनी हमले का अंदेशा है। 

Advertising