ISIS ने अपने सरगना कुरैशी के मारे जाने की बात स्वीकारी

Wednesday, Oct 14, 2015 - 12:36 PM (IST)

बेरूत:इस्लामिक स्टेट ने अपने दूसरे नंबर के नेता अबू मुमताज अल कुरैशी के इस वर्ष के प्रारंभ में इराक में अमरीका के एक हवाई हमले में मारे जाने की बात स्वीकार की है। यह बात इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता अबू मुहम्मद अल अदनानी ने एक आडियो रेकार्डिंग में स्वीकार की है जिसे बेवसाइट पर जारी किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि वह कुरेशी के लिए शोक व्यक्त् नहीं करेंगे क्योंकि उनकी इच्छा अल्लाह के नाम पर मरने की थी। वह अपने पीछे एसे लड़ाकों को छोड़ गए है जो अमरीका को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार हैं। अदनानी ने यह नहीं बताया कि किन परिस्थितियों में कुरेशी की मौत हुई लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति भवन ने 22 अगस्त को घोषणा की थी कि कुरेशी जिस असली नाम फादिल अहमद अल हयाली था, 18 अगस्त को उत्तरी इराक के मोसुल शहर में अमरीका के हवाई हमले में मारा गया था।

Advertising