जिंदा है ISIS का चीफ,18 महीने बाद इराक की मस्जिद में देखे जाने का दावा

Saturday, Feb 13, 2016 - 06:53 PM (IST)

बगदाद: आईएसआईएस का सरगना अबु बक्र अल-बगदादी जिंदा है। 18 महीने बाद वह  इराक के फल्लुजाह की एक मस्जिद में कुछ लड़कों के साथ उसकी बातचीत करते हुए दिखाई दिया जिसका फुटेज भी सामने आया है। 

इराक और सीरिया के बड़े हिस्से को इस्लामिक स्टेट बनाने वाले बगदादी की फुटेज लोकल इराकी टेलीविजन पर देखी गई। इसमें लड़कों के एक ग्रुप के बीच लंबी दाढ़ी वाला शख्स स्पीच दे रहा है। वह खुद को खलीफा इब्राहिम बताता है। उसके ठीक पीछे बैनर पर ''आईएस द्वारा स्पॉन्सर्ड कुरान याद करने का कॉम्पिटीशन, विनर्स को बगदादी की ओर से प्राइज मिलेगा'' लिखा है। बता दें कि अबु बक्र बगदादी आतंकी संगठन आईएसआईएस का चीफ है।

अबु मुसाब अल-जरकावी की मौत के बाद बगदादी संगठन का चीफ बना।  29 जून, 2014 को बगदादी ने इराक और सीरिया के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर इस्लामिक स्टेट का एलान करते हुए खुद को खलीफा घोषित किया था।  अमेरिका ने इस आतंकवादी पर 10 मिलियन डॉलर (करीब 68 करोड़ रुपए) का इनाम रखा है।

Advertising