फ्रांस में आईएस संदिग्ध आतंकवादी ने आठ लोगों को बनाया बंधक

Friday, Mar 23, 2018 - 07:38 PM (IST)

तुलूज : आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के एक सदस्य ने फ्रांस के दक्षिण पश्चिमी शहर ट्रेबेज के एक सुपरमार्केट में शुक्रवार को आठ लोगों को बंधक बना लिया गया। अपहर्ता ने चार पुलिस क र्मियों पर गोलियां भी दागी जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। 

प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलीप ने इस घटना को आतंकवादी कार्रवाई  करार दिया है। उन्होंने मुलआउस शहर के दौरे के दौरान कहा कि बंधकों को मुक्त कराने का अभियान जारी है। हमारे पास जो सूचनाएं हैं उसके आधार पर यह आतंकवादी कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल भी है। हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। बीएफएम टीवी ने कहा कि बंधक बनाने वाले ने अपना संबंध आईएस से होने का दावा किया है। हालांकि फिलीप ने इस बात का कोई जिक्र नहीं किया। 

Punjab Kesari

Advertising