पूर्वी सीरिया में आईएस ने की 11 बंधकों की हत्या

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 12:15 AM (IST)

दमिश्कः इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने रविवार को पूर्वी सीरिया में अपहृत 75 लोगों में से 11 की हत्या कर दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ितों में एक महिला और सीरियाई सरकारी बलों का एक सदस्य शामिल है। ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक पलमायरा शहर के पास आईएस ने 75 मजदूरों को शनिवार को उस सयम अगवा कर लिया जब वे वहां काम कर रहे थे। ब्रिटेन स्थित इस संगठन ने कहा कि 64 अन्य अपहृतों के बारे में कोई सूचना नहीं है। 

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि आईएस ने तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंपों से दुनिया की चिंता का फायदा उठाया और पीड़तिों की जान ले ली। आईएस के आतंकवादियों ने 2018 में भारी नुकसान झेलने के बाद पूर्वी सीरिया में रेगिस्तानी क्षेत्र को एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में ले लिया, और इस क्षेत्र में अक्सर नागरिकों और सैन्य कर्मियों पर हमला करते हैं और उनका अपहरण करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News