आईएस ने काहिरा विस्फोट के हमलावर का वीडियो किया जारी

Monday, Feb 20, 2017 - 07:54 AM (IST)

काहिरा: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने रविवार को एक वीडियो प्रसारित किया जिसमें एक व्यक्ति गत वर्ष दिसंबर में काहिरा स्थित कॉप्टिक कैथेड्रल चर्च बम विस्फोट के लिए खुद को जिम्मेदार बता रहा है। वीडियो में नकाबपोश व्यक्ति युद्ध का कपड़ा पहना है जिसकी पहचान अबू अब्दुल्ला अल मसरी के रूप में की जा रही है। वह इस वीडियो में विश्व के सभी आतंकवादियों को प्रोत्साहित कर रहा है और मिस्र की जेल में बंद आतंकवादियों को जल्द ही रिहा किए जाने का वादा कर रहा है।

राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी ने पहले ही इस 22 वर्षीय हमलावर छात्र की पहचान महमूद शफीक के रूप में किया था। ऐसा माना जाता है कि इसी ने अपना नाम बदलकर अबू अब्दुल्ला अल मसरी रखा है। वह वर्ष 2014 में सिनाई में इस्लामिक स्टेट में शामिल होने से पहले दो महीने तक जेल में बंद रहा था। इस वीडियो में यह व्यक्ति कहता है, अंत में, जेलों में बंद मेरे भाईयों आपलोग आनंद से रहो, आपलोग मुझ पर विश्वास करो। आपको परेशान या दुखी होने की आवश्यकता नहीं है। मैं कसम खाता हूं कि हमलोग जल्द काहिरा को आजाद करेंगे और आपलोगों को भी कैद से मुक्त कराया जायेगा। हमलोग विस्फोटक पहनकर आएंगे। मैं आपसे वादा करता हूं कि आपलोग आनंद में रहेंगे। गौरतलब है कि गत वर्ष दिसंबर में संत मार्क्स कैथेड्रल के निकट किए गए हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी थी जिसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे।

Advertising