अफगानी वायु सेना के हमले में आईएस कमांडर की मौत

Saturday, Apr 07, 2018 - 10:16 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान वायु सेना के ड्रोन विमान हमले में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के एक शीर्ष कमांडर की मौत हो गई। उसने पिछले वर्ष तालिबान को छोड़कर आईएस की अफगानी इकाई की स्थापना की थी। 

अफगानिस्तान राष्ट्रीय सेना की हवाई कोर के प्रवक्ता हनीफ रिजाई ने शनिवार को बताया कि उत्तरी जाजान प्रांत के दार्ज आब जिले में शुक्रवार को अफगानिस्तान वायु सेना के ड्रोन विमान हमले में आईएस का शीर्ष कमांडर कारी हिकमत मारा गया। पिछले 11 महीनों में इस तरह के हवाई हमलों में मारा जाने वाला वह सातवां कमांडर है। अमेरिकी अफगानी सेना के प्रवक्ता कर्नल लिसा गारसिया ने एक बयान में कहा कि हम जाजान प्रांत में जबर्दस्त अभियान चला रहे हैं और इसका मकसद आई एस का समाप्त करना है।

पिछले माह हेरात और काबुल में शिया मस्जिदों में आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी आईएस ने ली थी। आई एस ने अपनी पहली उपस्थिति तीन वर्ष पहलें अफगानिस्तान में दर्ज कराई थी और उसके आतंकवादी पूर्वी नंगारहार प्रांत में काफी मजबूती से पकड़ बनाए हुए हैं।

Pardeep

Advertising