आयरलैंड और ऑस्ट्रिया ने ब्रिटेन की नई ब्रेक्जिट योजना का किया स्वागत

Monday, Jul 09, 2018 - 05:11 AM (IST)

डबलिन: आयरलैंड और ऑस्ट्रिया ने ब्रिटेन की नई ब्रेक्जिट योजना का स्वागत किया है लेकिन यह भी कहा है कि इस मामले में अभी और बातचीत होनी बाकी है।

आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वाराडकर ने रविवार को अपने आस्ट्रियाई समकक्ष सेबेस्टियन कूर्ज से बातचीत के बाद पत्रकारों से कहा कि पिछले हफ्ते इस मसले पर जो बातचीत हुई थी उस दिशा में काफी प्रगति हो चुकी है और वार्ताकारों को काफी उम्मीदें हैं लेकिन अभी ब्रिटेन की तरफ से कईं बातों का स्पष्टीकरण आना बाकी है। 

आस्ट्रियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि यह काफी सकारात्मक है कि अब ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस मसले पर मंत्रिमंडल की मंजूरी ले ली है और उन्होंने अपने रूख से भी अवगत करा दिया है लेकिन अभी भी कईं शंकाओं का समाधान किया जाना बाकी है। 

Pardeep

Advertising