इराक में प्रदर्शनकारियों ने दूसरी बार फूंक दी ईरान उच्चायोग की इमारत

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 11:01 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  इराक के दक्षिणी शहर नजाफ में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सप्ताह में दूसरी बार  ईरान उच्चायोग की इमारत में आग लगा दी। इससे पहले गत बुधवार को भी प्रदर्शनकारियों ने नजाफ स्थित ईरान उच्चायोग की इमारत में आग लगा दी थी जिसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

PunjabKesari

ईरान ने इस मामले में इराक से अपना गुस्सा जाहिर किया जिसके बाद इराक के विदेश मंत्री मोहम्मद अल्हकीम ने ईरान के अपने समकक्ष मोहम्मद जावेद जरीफ से माफी की पेशकश की। इराक की स्थानीय मीडिया ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने रविवार को एक बार फिर ईरान के उच्चायोग की इमारत में आग लगा दी है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इराक में गत अक्टूबर से आर्थिक सुधार, भ्रष्टाचार खत्म करने और रोजगार के अवसर पैदा करने जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के कारण अब तक वहां 400 लोगों की मौत हो चुकी और हजारों लोग घायल हुए हैं।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News