ISIS के चंगुल से छूटे लोगों ने कुछ इस तरह मनाया जश्न(Pics)

Friday, Nov 04, 2016 - 11:08 AM (IST)

मोसुल: इराक के मोसुल शहर में आई.एस आतंकियों के खिलाफ जंग जारी है।मोसुल इराक का आखिरी शहर है,जो आतंकियों के कंट्रोल में है।इसे भी इराकी सेना ने घेर लिया और जंग जारी है। 


मीडिया रिपोर्ट मुताबिक,इराक में मोसुल के पास गोगजली गांव के लोगों ने आतंकियों के चंगुल से छूटने के बाद इराकी सेना के जवानों को चूमा और अपनी दाढ़ी कटवाई क्योंकि आई.एस आतंकियों के राज में सभी नागरिकों के लिए दाढ़ी रखना और महिलाओं के लिए हिजाब पहनना जरूरी था।बता दें कि आजाद होने के बाद बच्चे इराकी सेना के जवानों से हाथ मिलाने के लिए बेताब थे। वहीं, गांव के बुजुर्गों ने जवानों को चूमकर अपनी खुशी जताई।


गोगजली गांव के लोगों ने यहां की मस्जिद में शरण ले रखी थी,ताकि सेना के जवान घर-घर जाकर ये देख सकें कि कोई आतंकी किसी के घर में तो नहीं छुपा।गोगजली गांव में इराकी फोर्स ने घर-घर में घुसकर करीब 8 आई.एस आतंकियों को मार गिराया। काऊंटर टेरेरिज्म फोर्स के कमांडर जनरल अब्दुल घानी अल-असादी ने बताया कि आस-पास के इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। ताकि आतंकियों को खदेड़ा जा सकें।

Advertising