मोसुल के दो-तिहाई हिस्से पर सेना का कब्जा

Monday, Jun 26, 2017 - 01:55 PM (IST)

मोसुलः ईराक की सेना और उसे सहयोग दे रहे अमरीकी व अन्य सशस्त्र बलों ने मोसुल का दो तिहाई हिस्सा आजाद करा लिया है। ईराक के दूसरे बड़े इस प्राचीन शहर पर सन 2014 में आतंकी संगठन ISIS ने कब्जा कर लिया था। यहीं की अल-नूरी मस्जिद से आतंकी सरगना अबू बकर अल-बगदादी ने खुद के खलीफा होने का एेलान किया था। बीती 22 जून को यही मस्जिद आईएस ने ध्वस्त कर दी थी।

ISIS  ने मोसुल को ही ईराक की अपनी राजधानी घोषित किया था। ईराक की फेडरल पुलिस के कमांडर राएद शकर जवादात ने रविवार को बताया कि ISIS की 80 फीसदी युद्ध की क्षमता नष्ट हो चुकी है। सुरक्षा बल पुराने मोसुल शहर में स्थित अल-सर्ज खाना के काफी करीब हैं। यह मोसुल मेंISIS का सबसे मजबूत मोर्चा है।
जवादात के मुताबिक, ISIS आतंकी अब आबादी के बीच घरों में छिप रहे हैं और वहीं से हमले कर रहे हैं। जाहिर है उन्हें अपनी हार दिखाई दे रही है, इसीलिए अब वे आमजनों को ढाल बनाकर अपनी जान बचाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षा बल निर्दोष लोगों को बचाते हुए कार्रवाई कर रहे हैं।

Advertising