इराक: मोसुल में महिला पत्रकार की मौत

Sunday, Feb 26, 2017 - 02:36 PM (IST)

बगदाद: मोसुल में इस्लामिक स्टेट और सरकारी सुरक्षा बलों के बीच छिड़ी लड़ाई को कवर करने गई इराकी कुर्दिश चैनल रूदाव की एक महिला रिपोर्टर आज काम के दौरान मारी गई।

रूदाव ने सोशल मीडिया पर कहा,‘‘रूदाव की प्रमुख युद्ध संवाददाता और पत्रकार शिफा गारडी मोसुल में हो रहे संघर्ष की कवरेज के दौरान मारी गईं।’’चैनल ने कहा,‘‘पत्रकारिता पुरूषों के दबदबे वाला क्षेत्र हैै।शिफा गारडी ने इस धारणा और लीक को तोड़ा,हम उनकी साहसी पत्रकारिता को नमन करते हैं।’’रूदाव के संपादक ने बताया कि पश्चिमी मोसुल में एक धमाके में शिफा मारी गईं।उनके साथ मौजूद कैमरामैन इस धमाके में घायल हो गया।उसे इराक के स्वायत्ता वाले कुर्दिश इलाके की राजधानी अरबिल ले जाया गया है जहां चैनल का मुख्यालय भी है।

Advertising