इराकः अमेरिकी दूतावास के पास हमला, दागे गए 5 रॉकेट

Monday, Jan 27, 2020 - 03:33 AM (IST)

बगदादः इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के नजदीक पांच रॉकेट दागे गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। ईरान से तनाव के बाद कई बार बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के पास हमला हुआ है। 

इससे पहले पेंटागन ने 24 जनवरी को बताया था कि इराक में अमेरिकी सेना के एक सैन्य अड्डे पर हाल ही में ईरान के मिसाइल हमले में 34 अमेरिकी सैनिकों को दिमागी चोटें लगी थी। इलाज के बाद उनमें से आधे सैनिक अपनी सैन्य ड्यूटी पर लौट आए हैं। पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन के अनुसार, 34 में से 17 सैनिक अब भी निगरानी में हैं। 

अभी हाल में बगदाद में मुस्लिम धर्मगुरु मोकतदा सदर ने एक बड़ी रैली आयोजित कर इराक से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की अपील की थी। उनकी अपील के बाद बगदाद में यह रॉकेट हमला किया गया है। 3 जनवरी को बगदाद हवाई अड्डे के बाहर ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी और एक शीर्ष इराकी कमांडर की हत्या के बाद से इराक में अमेरिका की सैन्य मौजूदगी का मुद्दा गरमा गया है।

Pardeep

Advertising