IS आतंकियों का डटकर मुकाबला कर रही ये लड़कियां(Pics)

Friday, Nov 04, 2016 - 02:36 PM (IST)

बगदाद: इराक के मोसुल में आई.एस के खिलाफ जबरदस्त जंग जारी है।पुरुषों के मुकाबले अब महिलाएं भी इन आतंकियों को खदेड़ने में पीछे नही हैं। दरअसल इराक में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना इराकी सेना के साथ मिलकर आई.एस आतंकियों को कड़ी टक्क्टर दे रही है। वहींं दूसरी और इराकी सेना का कंधे से कंधे मिलाकर साथ देने वाले इरानी-कुर्द लड़ाके भी हैं। इन लड़ाकों में कम उम्र की युवतियां भी शामिल हैं जो इस जंग में सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। 


मोसुल से सटे बशिका इलाके में इन सुंदर युवतियों ने अपने टेंट लगा रखे हैं और लगातार दुश्मन को करारा जवाब दे रही हैं। गोलियां की आवाज और बमों के बीच यह कुछ ऐसे पल भी निकाल लेती हैं जब इनके चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दे जाती है। गौरतलब है कि मोसुल में पिछले 13 वर्षों से आई.एस आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त जंग छिडी़ हुई हैं, जिसमें इराकी सेना सभी के सहयोग से लगातार आगे बढ़ रही है। इस लड़ाई में आई.एस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Advertising