रनवे से आगे निकला विमान हाईवे पर जाकर रुका, मच गई अफऱा-तफरी (VIDEO)

Monday, Jan 27, 2020 - 03:42 PM (IST)

 तेहरानः  ईरान के बंदर-ए-माहशहर में सोमवार को एक ईरानी यात्राी विमान उतरने के बाद रनवे से बहुत आगे निकलकर समीप के एक राजमार्ग पर जा पहुंचा लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। सरकारी टीवी ने खोजिस्तान प्रांत के विमानन प्राधिकरण के प्रमुख के हवाले से कहा, ‘‘माहशहर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पायलट ने देर से विमान को उतारा, फलस्वरूप वह रनवे से चूक गया।''

 

Dramatic footage of a passenger plane belonging to #Iran’s Caspian airline landing in the middle of the street in Mahshahr (same city that many were killed in Nov. protest) this happened in the last hour. Witness who got the footage didn’t know if there were any casualties. pic.twitter.com/oa6ghmT8bu

— Bahman Kalbasi (@BahmanKalbasi) January 27, 2020

विमानन प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मदरिजा रिजाइया ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप ‘विमान रनवे से आगे निकल गया और वह हवाई अड्डे से आगे मुख्य मार्ग पर जाकर रूका।' ईरान की कैस्पियन एयरलाइन्स का मैकडॉनल डगलस जेट तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे से 135 यात्रियों और चालक दल के साथ उड़ा था। सरकारी टीवी ने खबर दी है कि (विमान में सवार) सभी सुरक्षित हैं।

 

People getting off the plane here -->https://t.co/aSoGxefGpP

— marionetta (@marionetta) January 27, 2020

इस विमान में यात्रा कर रहे एक टीवी रिपोर्टर ने प्रसारक से कहा कि विमान का पिछला पहिया टूटकर अलग हो गया और वह हमें रनवे पर नजर आया। उसने कहा कि विमान रूकने से पहले बिना पहिया के आगे बढ़ता रहा। ईरान के विमानन प्राधिकरण ने कहा कि इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।  

Tanuja

Advertising