इंटरपोल का पाकिस्तान को फिर झटका, हक्कानी को लेकर ठुकराया अनुरोध

Thursday, Jan 03, 2019 - 10:55 AM (IST)

लॉस एंजलिस: इंटरपोल ने एक बार फिर पाकिस्तान को झटका देते हुए अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने से इन्कार कर दिया है। हक्कानी देशद्रोह तथा धन की हेरा-फेरी के मामलों में वांछित हैं।

उच्चतम न्यायालय ने हक्कानी को पिछले साल पेश करने के लिए संघीय जांच एजैंसी (FIA ) को वारंट जारी किए थे लेकिन इंटरपोल ने पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तारी वारंट जारी करने से इन्कार कर दिया था।

इसके बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक बार फिर इंटरपोल से संपर्क साधा लेकिन इंटरपोल ने  हक्कानी  के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने से फिर इन्कार कर दिया। हक्कानी पाकिस्तानी सेना के कट्टर आलोचक हैं।

 

 

Tanuja

Advertising