बिक गई दुनिया की ये मशहूर मैगज़ीन, 13.77 अरब में हुआ सौदा

Monday, Sep 17, 2018 - 12:02 PM (IST)

न्यूयार्कः दुनिया की मशहूर टाइम मैगज़ीन को अमरीकी मीडिया कंपनी मेरेडिथ कॉर्प ने बेच दिया । मेरेडिथ कॉर्पोरेशन ने रविवार को इसका ऐलान करते हुए बताया कि सेल्सफोर्स के को-फाउंडर मार्क बेनॉफ और उनकी पत्नी अपनी इस मैगजीन के मालिक होंगे। मेरेडिथ कॉर्पोरेशन ने बताया कि टाइम मैगज़ीन का सौदा 190 मिलियन डॉलर (करीब 13.77 अरब रुपए) में हुआ है। इसे बेनॉफ दंपति को बेचा जा रहा है.। बेनॉफ क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्फफोर्स के को-फाउंडर हैं।

मेरेडिथ टाइम मैगज़ीन और टाइम आईएनसी के अन्य प्रकाशनों को खरीदने की प्रक्रिया इस साल की शुरुआत में पूरी कर चुकी थी। बेनॉफ दंपति टाइम को निजी सौदे के तौर पर ले रहे हैं। इसका सेल्सफोर्सडॉटकॉम से कोई संबंध नहीं है, जिसमें बेनॉफ चेयरमैन, को-सीईओ और को-फाउंडर हैं। मेरेडिथ की घोषणा में कहा गया कि बेनॉफ दंपति टाइम मैगज़ीन के रोजाना के पत्रकारिता संबंधी कार्यों और फैसलों में शामिल नहीं रहेंगे।ये फैसले टाइम की मौजूदा एक्ज़ीक्यूटिव लीडरशिप ही लेगी।

Tanuja

Advertising