ट्रंप का कारनामा, पद छोड़ने के बाद सरकारी गोपनीय दस्तावेज अपने साथ ले गए

Sunday, Feb 20, 2022 - 12:35 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पद छोड़ने दौरान के मार-आ-लागो स्थित निवास से व्हाइट हाऊस के दस्तावेजों के 15 डिब्बे अपने साथ ले गए थे उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी थी। देश के राष्ट्रीय अभिलेखागार और दस्तावेज प्रशासन ने कहा कि न्याय मंत्रालय को इस मामले से अवगत करा दिया गया है। इस बाबत न्याय मंत्रालय और संघीय जांच एजैंसी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। 

वहीं अमरीका के एक संघीय न्यायाधीश मेहता ने  ट्रम्प के खिलाफ सांसदों तथा संसद भवन के 2 पुलिस अधिकारियों द्वारा साजिश के आरोप में दर्ज कराए गए मुकद्दमों को रद्द करने का उनका प्रयास खारिज कर दिया। न्यायाधीश ने कहा कि संभवत : पूर्व राष्ट्रपति के शब्दों ने ‘विश्वसनीय रूप से’ 6 जनवरी 2021 को हुए विद्रोह का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प के भाषण से लोग कानून तोड़ सकते थे। हालांकि, उन्होंने ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और वकील रुडी गुइलियानी के खिलाफ ऐसे ही आरोप खारिज कर दिए।
 

Anil dev

Advertising