खालसा टी.वी. ने खालिस्तानी प्रचार को लेकर अपना प्रसारण लाइसैंस त्यागा

Thursday, Jun 23, 2022 - 11:58 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन में खालसा टैलीविजन लिमिटेड ने अपना प्रसारण लाइसैंस त्याग दिया है। ब्रिटेन में मीडिया पर नजर रखने वाले विभाग ने पाया था कि खालसा टैलीविजन लिमिटेड के चैनल के.टी.वी. ने खालिस्तानी प्रचार कर प्रसारण नियमों का उल्लंघन किया है।

विभाग ने पिछले महीने खालसा टी.वी. को लाइसैंस रद्द करने के लिए एक मसौदा नोटिस जारी किया था। संचार कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि 26 मई को भेजे गए उसके नोटिस के जवाब में खालसा टैलीविजन लिमिटेड ने अपना लाइसैंस त्याग दिया है। संचार कार्यालय ने कहा कि लाइसैंस रद्द करने से संबंधित नोटिस जारी करने से पहले के.टी.वी. को निलंबन नोटिस भेजा गया था।  

Anil dev

Advertising