मुस्लिम देश ने ही खोली पाकिस्तान की पोल!

Wednesday, Mar 17, 2021 - 01:43 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: आंतकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को पोल अब खुलती जा रही है। अफगानिस्तान के प्रथम उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने पाक नापाक इरादों को उजागर करते हुए कहा गंभीर आरोप लगाए हैं। अफगानिस्तान के पहले उप-राष्ट्रपति अमरूल्लाह सालेह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों की फैक्ट्री चलाता है, आतंकी कैम्पों का निर्माण करता है, आतंकियों को हथिरा और गोला बारूद मुहैया कराता है।

आतंकियों का सबसे बड़ा हमदर्द देश पाक
अफगानिस्तान के पहले उप-राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को आतंकियों का सबसे बड़ा हमदर्द देश करार देते हुए कहा कि तालिबान को खड़ा करने से लेकर उसे पालने पोषणे में सबसे बड़ा हाथ इसका ही है। पाकिस्तान ही तालिबान का बम बारूद और हथियार मुहैया करता है ताकि वो अफगानिस्तान में धमाके कर सके और अफगानिस्तान की शांति को बर्बाद कर सके। अफगानिस्तानी अखबार अफगानिस्तान टाइम्स के मुताबिक क्वेटा शुर कुछ और नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना द्वारा स्थापित एक काउंसिल था जो तालिबान को मदद मुहैया कराता था।

Anil dev

Advertising