तालिबानी शासन के बीच काबुल में हरे रामा - हरे कृष्णा की गूंज, वीडियो आया सामने

Wednesday, Oct 13, 2021 - 12:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इनदिनों ने एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा कब्जे के बाद राजधानी काबुल के आसमाई मंदिर में अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय ने नवरात्री के मौके पर कीर्तन का आयोजन किया। क्या बच्चे.. क्या बड़े.. क्या बुजुर्ग.. मंदिर पहुंचा हर व्यक्ति राम की भक्ति में डूबा नजर आया। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिंदू (अल्पसंख्यक समुदाय) के लोगों ने नवरात्रि के पावन अवसर पर कीर्तन और जगराता किया। मंगलवार को हिंदुओं ने काबुल में स्थित असमाई मंदिर में कीर्तन और जागरण किया। इस वीडियो को असमाई मंदिर का ही बताया जा रहा है। कार्यक्रम में करीब 150 लोग जुटे थे, जिसमें अफगान में रहने वाले हिंदुओं के साथ सिख भी शामिल थे। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है। 

Anil dev

Advertising