PoK नेता ने पाक को लताड़ा, कहा- बाल्टिस्तान सहित कब्जा रखा है जम्मू-कश्मीर का बड़ा हिस्सा

Tuesday, Mar 09, 2021 - 11:41 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: यूनाइटेड कश्मीर पीपल्स नेशनल पार्टी के निर्वासित अध्यक्ष शौकत अली कश्मीरी ने  एक बार फिर पाकिस्तान पर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा कब्जाने का आरोप लगाया। संगठन के निर्वासित अध्यक्ष शौकत अली कश्मीरी ने कहा कि पीओके और गिलगिट, बाल्टिस्तान जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था, जिसे पाकिस्तान ने 1947 में अवैध रूप से अपने में मिला लिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूकेपीएनपी हथियार के तौर पर धर्म और विदेश निती के तौर पर आतंकवाद के इस्तेमाल का विरोध करती है।

पाकिस्तान के संविधान में जम्मू और कश्मीर राज्य से संबंधित प्रावधान अनुच्छेद 257 पर उन्होंने कहा, ‘जब जम्मू कश्मीर राज्य के लोगों ने पाकिस्तान आने का फैसला लिया, तो पाकिस्तान और उस राज्य के लोगों के बीच का रिश्ता वहां के लोगों की इच्छा के अनुसार होना चाहिए था। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव के अनुसार, पाकिस्तान पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों की स्वतंत्रता, गरिमा और जीवन को सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है। 

Anil dev

Advertising