पाकिस्तान में बार-बार फ्लाइट्स कैंसल होने पर लोगों ने निकाला सोशल मीडिया पर गुस्सा

Friday, Jul 02, 2021 - 12:59 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कोरोना के चलते पाकिस्तान में विदेशी फ्लाइट्स कैंसल होने के बाद लोगों को काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है जिसके बाद  इतना ही नहीं इन लोगों का दावा है कि उन्हें फ्लाइट्स कैंसल करने का सटीक कारण भी नहीं बताया जा रहा है। इस परेशानी के चलते लोगों ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया, "मेरे परिवार ने कतार एयरवेज सप्ताह में दो बार उड़ानें रद की हैं और अभी 26 जुलाई से पहले की कोई टिकट नहीं मिल पा रही है'। वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा, 'हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ था, तुर्की एयरलाइंस ने टिकट रद करते हुए तर्क दिया कि पाकिस्तान सरकार ने 1 जुलाई से 18 जुलाई तक फ्लाइट्स पर बैन किया हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें फ्लाइट्स कैंसल होने का कोई भी सटीक जवाब नहीं दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों के ट्ववीट तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

Anil dev

Advertising