पाकिस्तान में पार्टियों को मिलता है अवैध चंदा, 19 राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Friday, Jan 22, 2021 - 01:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: वित्तीय विवरणों और धन की जांच के बारे में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने संसद में 19 राजनीतिक दलों को वित्तीय विवरणों और धन की जांच के बारे में नोटिस जारी किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने पक्षों को अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने के लिए 24 फरवरी की समयसीमा दी है। चुनाव आयोग की यह कार्रवाई तब हुई है जब पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए इमरान खान की पार्टी की विदेशी फंडिंग मामले में हो रही अप्रत्याशित देरी को लेकर इसकी जल्द सुनवाई की मांग की। 

याचिकाकर्ता की ओर से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील शाह खावर चुनाव आयोग के समक्ष पेश हुए। कार्यवाही के दौरान, चुनाव आयोग के राजनीतिक वित्त विंग ने संसद में सीटें रखने वाले सभी राजनीतिक दलों के वित्तीय विवरणों की जांच के संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की. चुनाव आयोग ने रिपोर्ट की एक प्रति खावर को भी प्रदान करने का निर्देश दिया. आयोग ने उन्हें रिपोर्ट की समीक्षा करने और इस पर यदि कोई आपत्ति है, तो उसे दर्ज कराने को कहा.

Anil dev

Advertising