पाकिस्‍तान में बस हमले से डरे चीनी नागर‍िक, अपनी रक्षा के लिए कंधे पर टांगी AK-47 राइफल

Friday, Jul 23, 2021 - 01:26 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इनदिनों हैरान कर देने वाली तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तान में परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी कर्मचारी अपने साथ एके-47 राइफल लेकर घूमते देखे गए हैं।  चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) पर काम करने वाले ये लोग बस को बम से उड़ाए जाने के बाद से डरे हुए हैं। 

दरअसल पाकिस्‍तान में काम कर रहे चीनी नागरिक बस हमले के बाद इतना डर गए हैं कि खुद ही AK-47 राइफल लेकर चल रहे हैं। चीन अपने शिंजियांग प्रांत को पाकिस्‍तान के ग्‍वादर बंदरगाह से जोड़ने के लिए 60 अरब डॉलर से ज्‍यादा का निवेश कर रहा है। पाकिस्‍तानी सेना अशांत बलूचिस्‍तान में चीनी कामगारों को सुरक्षा देती है लेकिन बस हमले के बाद उसकी पोल खुल गई है। 

अब चीनी नागरिक पाकिस्‍तानी विद्रोहियों से खुद ही अपनी सुरक्षा करने के लिए असॉल्‍ट राइफल लेकर चल रहे हैं। पाकिस्तान में जहां भी चीनी वर्कर काम करते हैं, उनके साथ हमेशा सुरक्षा मौजूद रहती है। इसके बावजूद भी पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में कई बार चीनी नागरिकों को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। 

Anil dev

Advertising