New Zealand: ऑकलैंड में 'आतंकी हमला', ISIS के जिहादी ने सुपरमार्केट में लोगों पर बरसाए चाकू

Friday, Sep 03, 2021 - 12:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: न्यूजीलैंड के प्राधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने एक हिंसक चरमपंथी को गोली मार दी है, जिसने एक सुपरमार्केट में चाकू मारकर छह लोगों को घायल कर दिया था। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया। उन्होंने कहा कि हमलावर श्रीलंकाई नागरिक था जो इस्लामिक स्टेट समूह के प्रभाव में था। 

उन्होंने बताया कि वह देश की सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था और उसकी चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि कानून के मुताबिक, इस व्यक्ति को जेल में रखने की अनुमति नहीं थी। सुपरमार्केट के भीतर एक व्यक्ति द्वारा बनाये गए वीडियो में 10 गोलियां चलने की आवाज सुनी गयी।  हमलावर एक श्रीलंकाई नागरिक था, जो 2011 में न्यूजीलैंड आया था
 

Anil dev

Advertising