भारत ने स्कूल निर्माण के लिए नेपाल को दिया 44.17 मिलियन का अनुदान

Friday, Mar 05, 2021 - 11:28 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: नेपाल के रुपन्देही में नाहरपुर माध्यमिक विद्यालय के नए स्कूल भवन के निर्माण के लिए भारत ने सहायता अनुदान दिया है। काठमांडू में भारतीय दूतावास के विकास साझेदारी और पुनर्निर्माण विंग के प्रमुख, संघीय मामलों और सामान्य प्रशासन मंत्रालय और बुटवल उप-मेट्रोपॉलिटन सिटी, रुपन्देही (नेपाल) ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। 

मीडिया से बातचीत के दौरान काठमांडू में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा है कि नए स्कूल भवन का निर्माण भारत-नेपाल मैत्री डेवलपमेंट पार्टनरशिप के तहत अनुमानित 44.17 मिलियन नेपाली रुपये की लागत से किया जाएगा। 

Anil dev

Advertising