शक्तिशाली भूकंप के झटकों से दहला मेक्सिको, रिक्टर स्केल पर मापी गई 7.4 की तीव्रता, सुनामी का खतरा

Wednesday, Sep 08, 2021 - 09:34 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मेक्सिको के दक्षिण में अकापुल्को शहर के पास मंगलवार रात भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया जिसके प्रभाव से शहर से करीब 200 मील दूर स्थित देश की राजधानी मेक्सिको सिटी में इमारतें हिल गईं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 7.4 थी और इसका केन्द्र अकापुल्को के 17 किलोमीटर उत्तर पूर्व (करीब 10 मील) में था। 


भूकंप से फिलहाल क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप से राजधानी के कुछ हिस्सों में करीब एक मिनट तक जमीन में कंपन महसूस किया गया, हालांकि इससे क्षति की कोई सूचना नहीं है। कुछ लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए लेकिन रात में बारिश होने के कारण अधिकतर लोग घरों के अंदर चले गए। मेक्सिको सिटी के अधिकारियों ने बताया कि शहर में क्षति की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया हालांकि आस पास के कुछ इलाकों में बिजली बाधित रही।

Anil dev

Advertising