फिर बढ़ा विवाद: फिलिपीन्स ने दी चीन को धमकी

Friday, Apr 09, 2021 - 01:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिणी चीन सागर संबंधी विवाद के मसले पर फिलिपीन्स और चीन के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। इस मसले पर आज फिलिपीन्स ने चीन को खुली धमकी देते हुए कहा कि राजनयिक को देश से निर्वासित कर सकता है। 

दरअसल जापान के साथ सीमा विवाद के बीच चीन ने एक और गतिरोध पैदा कर दिया है। उसने सभी देशों के सामुहिक इस्तेमाल वाले किनारे पर बड़ी संख्या में मछली पकडऩे वाली नौकाओं के झुंड तैनात कर दिए हैं। ये जगह फिलिपीन्स की समुद्री सीमा से बिल्कुल लगती हुई है। चीन इस इलाके पर दावा ठोंकता रहा है। अब इस मामले पर विवाद गहराता हुआ दिखाई दे रहा है। 

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलिपीन्स इस नौकाओं की मौजूदगी पर बीते 15 दिनों से आवाज उठा रहा है। अब फिलिपीन्स के फॉरेन अफेयर्स सेक्रेटरी टेली लॉसिन ने कहा कि नौकाओं को तुरंत हटाया जाना चाहिए। 

Anil dev

Advertising