चीन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ब्रिटेन का बड़ा फैसला, जल्द ही बढ़ाएगा परमाणु हथियारों का जखीरा

Thursday, Mar 18, 2021 - 12:42 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अब ब्रिटेन अपने परमाणु हथियारों में बहुत बड़ा इजाफा करने जा रहा है। दरअसल ब्रिटेन अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में 40 फीसदी का इजाफा करने जा रहा है।  ब्रिटेन जल्द ही इसकी घोषणाकरेगा। इसके साथ ही सोवियत संघ के विघटन के बाद करीब 30 साल से धीरे-धीरे निशस्‍त्रीकरण की ओर बढऩे की ब्रिटेन की प्रक्रिया अब खत्‍म होने जा रही है। इस वृद्धि के साथ ही ब्रिटेन के परमाणु बमों की संख्‍या 180 से बढ़कर 260 हो जाएगी।

ब्रिटेन अपने परमाणु बमों की संख्या को बढ़ाएगा
गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें ब्रिटेन की विदेश और रक्षा नीति के समीक्षा का गोपनीय दस्तावेज मिला है। इस नीति के बाद अब ब्रिटेन के चीन और रूस के खतरे से निपटने के लिए 10 अरब पाउंड के हथियारों को खरीदने के प्लान का रास्ता साफ हो जाएगा। ब्रिटेन अपने परमाणु बमों की संख्या को ऐसे समय पर बढ़ाने जा रहा है जब रूस और चीन के साथ उसका तनाव बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन ने कहा है कि सुरक्षा समीक्षा में उसे जोखिम बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। कुछ देशों के प्रायोजित परमाणु आंतकवाद से निबटने के लिए अब यह जरूरी हो गया है कि अपनी और सहयोगियों की सुरक्षा को मजबूत किया जाए। 

Anil dev

Advertising