अमेरिका पर चीन की बुरी नजर! आसमान में दिखी ऐसी चीज कि मच गई हलचल, शूट करने से भी डर रही है फौज

Friday, Feb 03, 2023 - 03:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह उन रिपोर्टों पर गौर कर रहा है कि चीन का एक जासूसी गुब्बारा अमेरिकी वायु क्षेत्र में उड़ रहा था। उसने इस मुद्दे पर शांति बरतने की अपील की है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की अगले सप्ताह होने वाली चीन की यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी या नहीं। राष्ट्रपति जो बाइडेन को इसे शूट नहीं करने की सलाह दी है, क्योंकि ऐसा करने से इसके मलबे से लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। 

माओ ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन एक जिम्मेदार देश है और उसने अंतरराष्ट्रीय नियमों का हमेशा सख्ती से पालन किया है और चीन का किसी भी संप्रभु देश के क्षेत्राधिकार तथा वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं है। गुब्बारे के लिए, जैसा कि मैंने अभी कहा, हम जांच कर रहे हैं और स्थिति का पता लगा रहे हैं । उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष एक साथ मिलकर इससे शांतिपूर्वक तथा सावधानीपूर्वक निपट सकते हैं।'' 

ब्लिंकन का आज चीन आने का कार्यक्रम है जिससे वह कोविड-19 महामारी के बाद से इस देश की यात्रा करने वाले अमेरिका के पहले उच्च अधिकारी होंगे। माओ ने कहा, ‘‘मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि तथ्यों की स्पष्ट जानकारी होने से पहले अटकलें लगाने तथा मामले को सनसनीखेज बनाने से इस मुद्दे से उचित तरीके से निपटने में कोई मदद नहीं मिलेगी। ब्लिंकन की चीन यात्रा को लेकर मेरे पास कोई सूचना नहीं है।''
 

Anil dev

Advertising