Amazon ने इन 3 चाइनीज कंपनियों को किया ‘बैन’, कस्टमर्स को देती थीं गिफ्ट कार्ड का लालच

Thursday, Jun 24, 2021 - 12:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तकनीक के क्षेत्र में माहिर चीन को झटका देते हुए अमेजन ने उसके तीन ब्रांड्स पर बैन लगा दिया है। अब ये कंपनियां अमेजन के प्लेटफॉर्म पर बिक्री नहीं कर सकेंगी। दरअसल व्यापारियों को अपने प्रोडक्ट्स के लिए पॉजिटिव रिव्यू लिखवाने के लिए कस्टमर्स को गिफ्ट कार्ड का लालच देते हुए देखा गया। चीनी ई-कॉमर्स दुनिया में यह आम बात है लेकिन अमेजन में इसे रिव्यू सिस्टम के साथ छेड़छाड़ के रूप में देखा जाता है। इसलिए अमेजन ने इन तीन ब्रांड्स पर बैन लगाने का फैसला किया है। 

वहीं अगर स्वीडन की बात करें तो स्वीडन के पोस्ट एंड टेलीकॉम अथॉरिटी ने देश की खुफिया सर्विसों की सिफारिश पर सुरक्षा चिंताओं की वजह से अक्टूबर में अपने चीनी समकक्ष जेडटीई के साथ कंपनी को नेटवर्क से प्रतिबंधित कर दिया था। इस पर चीनी कंपनी ने अदालत का रूख किया था। लेकिन अदालत के फैसले को सुनकर हुवावे के एक प्रतिनिधि ने फैसले को निराश बताया था और कहा था कि यह आखिरी फैसला नहीं हैं। इसके बाद दिसंबर में कंपनी ने अपनी इनेशियल अपील भी खो दी थी।कंपनी ने कहा था हम कोर्ट के फैसले का अध्यन कर रहे हैं ताकि यह निर्धारित किया जा सकते हैं कि हम अपने अधिकारों और हितों की रक्षा करने के लिए आगे क्या कानूनी उपाय कर सकते हैं। 

Anil dev

Advertising