नेपाल में शुरू हुआ जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

Sunday, Dec 03, 2017 - 11:47 PM (IST)

काठमांडू : नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने सभी देशों से जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभाव को सीमित करने के लिए संसाधनों में निवेश करने का आह्वान करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया और हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला में ग्लोबल वार्मिंग के प्रतिकूल प्रभावों की तरफ ध्यान दिलाया।

चार दिन चलने वाले सम्मेलन में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान, म्यामां जैसे विभिन्न एशियाई देशों के 300 से ज्यादा विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। भारत के नीति फाउंडेशन के सदस्य वी के सारस्वत सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हिंदू कुश हिमालय क्षेत्र लाखों लोगों की जीवनरेखा है और जलवायु परिवर्तन एवं दूसरी मानवीय गतिविधियों के प्रभाव का पूरे क्षेत्र पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि समय आ गया है कि दुनिया भर के देश मानव जीवन एवं संसाधनों पर खतरा पैदा करने वाले क्षेत्रों पर पैसा खर्च करने की बजाए जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभाव एवं पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति को सीमित करने के लिए संसाधनों में निवेश करें।’’   

Advertising