पाकिस्तानः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शहबाज, हमजा की अंतरिम जमानत 11 जून तक बढ़ी

Saturday, Jun 04, 2022 - 10:15 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज की अंतरिम जमानत को एक विशेष अदालत ने 11 जून तक के लिए संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) द्वारा उनके खिलाफ दायर 16 अरब रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बढ़ा दिया। 

विशेष अदालत के पीठासीन न्यायाधीश एजाज हसन अवान ने सुलेमान शाहबाज और मामले में दो अन्य के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया, क्योंकि वे अदालत में मौजूद नहीं थे। बाद में इस मामले की सुनवाई 11 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

शनिवार को सुनवाई की शुरुआत में एफआईए ने अदालत को बताया कि एजेंसी प्रधानमंत्री शहबाज और मुख्यमंत्री हमजा को गिरफ्तार करना चाहती है। एफआईए के वकील ने तकर् दिया कि दोनों ‘जांच का हिस्सा नहीं थे।'  हमजा के वकील ने एफआईए के दावों को खारिज कर दिया, और इसके बजाय एजेंसी पर अदालत को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘दोनों जांच का हिस्सा थे।'

Pardeep

Advertising