बाथरुम में खुफिया कैमरा लगाकर महिलाओं की जासूसी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Wednesday, Oct 28, 2015 - 11:16 AM (IST)

बीजिंग:चीनी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने अपने साथ फ्लैट में रहने वाली महिलाओं की जासूसी करने के लिए खुफिया कैमरा लगाया था, लेकिन दुर्घटनावश कैमरा लगाने के दौरान उसकी अपनी ही गतिविधियां रिकॉर्ड हो गई। मामला चीन के चांगपिंग जिले का है।

जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति का उपनाम लियू (26) है। उसे अपने किराए के फ्लैट के बाथरुम में खुफिया कैमरा लगाकर तांका झांकी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। वह दो व्यक्तियों और चार महिलाओं के साथ उस फ्लैट में रहता था।एक महिला ने टब में नहाने के दौरान कुछ कपड़ों के पीछे से लाल लाइट टिमटिमाती देखी जिसके बाद फ्लैट में रहने वालों ने 22 अक्तूबर को पुलिस को सूचित किया।

दरअसल जब कैमरे में रिकॉर्ड की हुई फुटेज देखी गई तो लियू की करतूत सामने आ गई। पुलिस ने कहा कि एेसा लगता है कि उसे नहीं पता है कि कैमरे को किस प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि कैमरों को लगाने के दौरान उसने खुद को शूट कर लिया।

Advertising